बेगुसराय-मोहन मालाकार हत्या कांड में एक की गिरफ्तारी ।
बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर- वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई ।घटना बीते शुक्रवार की रात्रि की है ।इस संबंध में मृतक के पिता ने वीरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है ।उक्त प्राथमिकी में चंदन मालाकार, रंजीत मालाकार, समेत पाँच लोगों को नामजद किया है ।वहीं वीरपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि चंदन मालाकार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।उक्त घटना से ग्रामीण काफी आक्रोश में हैं तथा आरोपी को जल्द से जल्द गीरफ्तार करने की माँग…
Read More