जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे कई दिग्गज
नालन्दा।कुमुद रंजन सिंह
-बुधवार को रहुई प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित मैदान में प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता विनोद कुमार ने किया | कार्यकर्ता सम्बोधित करते हुई अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि मैं जनता व कार्यकर्ता कि समस्याओं को दुर करने के लिए सदा तात्पर्य रहा हूं सरकार द्वारा दिया जा रहे योजनाओं का लाभ जरूरत मंद को मिले, सरकार द्वारा चलाये जा रहे सात निश्चय से आज सभी घरों के आगे पक्की नाली गली, नल जल को पहुचाया जा रहा है | वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ अभिषेक ने कहा कि सरकार की सात निश्चय योजना गरीब व दलीतों के लिए एक मिसाल बन रहा है | सरकार कि योजना को धरातल पर गुणवत्ता पूर्ण पूरा करवाना आम लोगों को जागरूक करना हम लोगों का कर्तव्य है | जन कल्याण कारी योजना को आयाम तक पहुँचाना व दहेज मुक्त बिहार बनाने में हमारे युवा वर्ग के बिना संभव नहीं है | बिहार सरकार की नीतियों के समर्थन में आगे बढ़ कर करने की अपील किया वहीं आगामी 21 जनवरी को बनने बाले मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने कि अपिल किया है | इस मौके पर डॉ विपिन कुमार यादव, अजय यादव,शिव कुमार प्रसाद,चन्द्रमणि सिंह,धर्मेंद्र सिंह,विजय सिंह, ललन प्रसाद,प्रमुख संगीता कुमारी,अलबेला राय, अशोक कुमार सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता शामिल थे।