सारण:-बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत सोनपुर अनुमंडल में पुलिस प्रशासन की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
डॉ विधा भूषण श्रीवास्तव
बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत सोनपुर अनुमंडल में पुलिस प्रशासन की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय डाककबंगला मैदान हाजीपुर में पुलिस प्रशासन बनाम सोनपुर स्टार इलेवन के बीच खेला गया जिसमें जिसका उद्घाटन थाना प्रभारी सोनपुर अकील अहमद द्वारा किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन ने पहले टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया बैटिंग करते हुए सोनपुर इलेवन स्टार की की टीम ने 10 भर में 4 विकेट खोकर 120 रन बनाए ।इलेवन स्टार के अमित ने 13बॉल पर 38 रन सिद्धार्थ ने 13 बॉल पर 32 रन गुड्डू ने 15 बॉल पर 26 रन बनाए ।जवाब में पुलिस प्रशासन की टीम बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 83 रन ही बना सकी और 37 रनों से हार गए।पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी शकील अहमद ने सर्वाधिक 14 बॉल में 21 महत्वूर्ण रनों का योगदान दिया। जबकि शेखर ने 13 बॉल पर 18 रन तथा संजय ने 11 बॉल पर 13 रन बनाएं ।विजेता एवंउप विजेता टीम को थाना प्रभारी सोनपुर अकील अहमद ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया थाना प्रभारी सोनपुर अकील अहमद ने कहा कि एक संवेदी पुलिस सशक्त सशक्त समाज का निर्माण करने में सक्षम है सारण पुलिस एवंसोनपुर पुलिस इस दिशा में अग्रणी भूमिका में रही है प्रतियोगिता के संचालन में समाजसेवी अजय बाबा एडवोकेट राहुल सोलंकी एसपीएस सेमिनरी के शिक्षक डॉक्टर राजेश शुभांगी एवं मोनू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।