असरगंज (मुंगेर):एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान , कई वाहनों से जुर्माना वसूला
असरगंज (मुंगेर) जिला एसपी के निर्देश पर असरगंज थाना चैक के समीप प्रशिक्षु डीएसपी कमल किशोर कौशल के द्वारा वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया । बाहन चेकिंग अभिान में चालकों के पास जूता , हेलमेट एवं कागजात के अभाव में बीस वाहनों से जुर्माना वसूला गया ।
वहीं खगड़िया के हरदेव कुमार अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था कि इसी क्रम मे थाना चैक के समीप उसे रोका।रोककर हेलमेड कागजात का जांच करने लगा ।
जिसको लेकर दोनों के बीच तू तू मै मैं होने लगा । इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी कमल किशोर कौशल ने कहा कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया ।