बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौंन गांव निवासी पार्वती देवी ने घर का दरवाजा जबरदस्ती तोड़कर गाली गलौज करते हुए घर से बाहर निकलने एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए छह लोगों के नामजद कर थाना में लिखित आवेदन दिया है।
थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि शुक्रवार को तीन बजे राजा कुमार, स्वराज कुमार, पूजा कुमारी, दीपांजलि कुमारी, संगीता देवी, अनिल तांती सभी मिलकर मेरे घर का दरवाजा तोड़कर मेरे साथ गाली गलौज मारपीट व घर से बाहर निकालने का प्रयास किया। घर नहीं खाली करने पर जान से मारने की धमकी दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मैं अपने बेटी के साथ घर में अकेली रहती हूं। मेरा पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।
किसी तरह परिवार का भरण पोषण हो सकता है। कमजोर समझ कर मेरे साथ अक्सर मारपीट करता है। घर खाली करने की धमकी देता है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
Comments are closed.