बीडीओ नवल किशोर ठाकुर की अध्यक्षता में शोक सभा में मृतक आशा देवी के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि लेखापाल आशा कुमारी बहुत ही सरल स्वभाव की थी. कार्यालय के काम के प्रति वे हमेशा सजग रहती थी.
अचानक 19 फरवरी की शाम निधन हो गया. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार सुलतानगंज गंगा घाट पर किया गया. शोक सभा में बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय झा,सीडीपीओ, कनीय अभियंता रामजन्म राय,प्रखंड नाजीर सुमन प्रसाद,योजना पदाधिकारी शिशिर दास,राजेश दास सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
वही मनरेगा कार्यालय सुलतानगंज के लेखापाल के असामयिक निधन पर कटहरा के मुखिया अमित कुमार रवि ने शोक करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. उन्होंने कहा कि लेखापाल काफी मृदुभाषी तथा लगन शील थी. कार्य में पूरी ईमानदारी के साथ वह तत्पर रहती थी. दुख व्यक्त करने वालों में करहरिया पंचायत के मुखिया चंदा देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गण्मान्य लोग शामिल है.