भागलपुर: पांच जिला परिषद सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिल, जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराये जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
मोहित कुमार की रिपोर्ट
भागलपुर: सोमवार को पांच जिला परिषद सदस्य 10 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र प्रीति कुमारी,21 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी गोराडीह,17 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र दक्षिणी जगदीशपुर,उत्तरी जगदीशपुर जिप सदस्य शिव कुमार और सनहौला पश्चिमी माला देवी ने जिलाधिकारी से मिल जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा जिला परिषद में मनमानी ढंग से कार्य करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
जिसमे बताया गया है कि जिला परिषद अध्यक्ष भागलपुर बिना जिला परिषद के सूचना के बिना विकास कार्य को निपटारा करते हैं. खुद व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए जिला परिषद पदाधिकारी एवं कर्मचारी पर दबाव बनाकर अपने स्वार्थ के लिए काम करवा रहे है. जिनमें 10 कार्यों में मनमानी करने का उल्लेख किया गया है. जिसमें पहला उल्लेख में कहा गया है कि अनुदान मद की राशि केवल जिला परिषद अध्यक्ष के लिए आया है या समूचे जिला परिषद क्षेत्र के लिए प्राप्त जानकारी अनुसार जिला परिषद अध्यक्ष के अनुशंसा कर केवल अपने फायदे के लिए तीन करोड़ रुपए खर्च किये. जिस तरह पंचायत प्रतिनिधियन मद से पूरे जिला परिषद क्षेत्र खर्च हुआ.उसी प्रकार अनुदान मद से भी खर्च होना चाहिये. सभी जिला परिषद सदस्य योजना को शामिल किया जाना चाहिये. दूसरा-आंतरिक संसाधन राशि के सभी राशि जिला परिषद अध्यक्ष केवल अपना योजना दिये.
Related Posts