भागलपुर: मुबारकचक की टीम ने लैलख को टाईब्रेकर में 4-1 से हराकर आजाद चैलेंज कप प्रतियोगिता के फाइनल में बनाया जगह
निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने दो-दो गोल कर रहा बराबरी पर, ट्राईब्रेकर में हुआ फैसला
मोहित कुमार की रिपोर्ट
भागलपुर: आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर के तत्वाधान में खेले गये आजाद चैलेंज कप प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में मुबारकचक टीम ने ट्राईब्रेकर में लैलख को 4-1 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है.
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मुबारकचक बनाम लैलख के बीच खेला गया. पहले हाफ तक दोनों टीम गोल करने के लिए एक दूसरे ने बीच जूझते रहे. लेकिन गोल नहीं हो सका. दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में मुबारकचक के सरफराज ने एक गोल दाग बढ़त बना लिया. वही लैलख टीम के चंदन कुमार ने भी गोल कर मुकाबला बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया.
Related Posts