भागलपुर: रेल जीएम के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर, स्टेशनों पर किया जा रहा रंग रोगन का काम
एडीआरएम ने लिया सुलतानगंज स्टेशन का जायजा
सुलतानगंज: संभावित 5 मार्च को रेलवे जीएम के आगमन को लेकर भागलपुर जमालपुर रेलखंड के सभी स्टेशनों पर तैयारी जोरों से चल रही है. रंग रोगन का काम तेजी से किया जा रहा है. कहीं से कोई चूक नहीं हो इस पर रेल प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा. जीएम भागलपुर-जमालपुर रेलखंड का निरीक्षण करेंगे. इसको लेकर इस रेलखंड के सभी स्टेशनों पर रंगा रोगन एवं साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.
खासकर भागलपुर, सुलतानगंज एवं जमालपुर स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. क्योंकि ये सभी स्टेशन इस रेलखंड पर यात्रियों की सुविधा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इन दिनों अकबरनगर स्टेशनों पर भी तैयारी जोरों से चल रही है. यात्रियों के बैठने के लिये सीटों का निर्माण कर मार्बल लगाया जा रहा है. स्टेशन पर बैठने के लिए बैंच सहित यात्री को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है. काफी दिनों से यहां जीएम के आगमन की तैयारी की जा रही है. शेड का भी पुताई किया जा रहा है. स्टेशन चौक से लेकर स्टेशन तक नये सिरे से सड़कों का निर्माण भी यात्रियों की सुविधा के लिए कराया गया है. वही रविवार को एडीआरएम सुजीत कुमार भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जिसको लेकर अकबरनगर स्टेशन को भी पूरी तरह साफ सुथरा किया गया था.
Related Posts