बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: मोहित कुमार की रिपोर्ट/अकबरनगर: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में मनाये जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव स्थित पराशक्ति योग विद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
मुख्य कार्यक्रम में पराशक्ति योग विद्यालय में योग शिविर तथा परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकली गई।इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन अकबरनगर की मुखिया उषा देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।साथ ही सम्बोधित करते हुए उन्होंने मानव जीवन में योग के महत्त्व की चर्चा की। इस अवसर पर योग प्रशिक्षित शिक्षक संजीव कुमार द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास का प्रशिक्षण भी दिया गया।केन्द्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वर्ष 2015 से प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को योग के महत्त्व के बारे में जागरूक करने का कार्य किया जा रहां है. इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “मानवता के लिए योग” है।
कार्यक्रम में परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले छात्रों व आम लोगों को पुरस्कृत किया गया.
पुरस्कृत लोगों में आयुष, स्वाति, आरती, सौभाग्य राज, अतुल आनंद,खुशबु देवी, नूतन देवी, पल्लवी आदि रहे.कार्यक्रम से पूर्व कल आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया , जिसमें अन्नू कुमारी को प्रथ म , स्वीटी कुमारी को द्वितीय तथा श्रुति कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इस अवसर पर मंजू कुमारी, पूजा कुमारी,अनिल कुमार साह, राजा आलम, शमीम अज़हर तथा श्री प्रसाद मंडल , सेवा निवृत्त शिक्षक अजित कुमार शांत , मुकेश कुमार , अमन कुमार , सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे।