बिहार न्यूज़ लाइव/सुलतानगंज: सुलतानगंज प्रखंड मे विश्व योग दिवस कई स्थानो पर मनाया गया. मारवाड़ी युवा मंच शाखा सुलतानगंज द्वारा विश्व योग दिवस के मौके पर महर्षि मेंही विश्रामालय के सभागार में सदस्यों ने योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया. इस दौरान सदस्यों ने समाज में भी योग के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता किये जाने की बात कही.
इस दौरान मंच के अध्यक्ष महेश भुवांनिया, विपिन मुरारका, दीपू रामुका,मनोज जादूका सहित मंच के कई सदस्य मौजूद थे. वही सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय मे बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने सेविका सहायिका को योग का प्रशिक्षण दिया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में आठवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पतंजलि योग उप समिति एवं भारतीय जनता पार्टी तथा गायत्री परिवार के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शहर वासियों के समक्ष कुशाल योग शिक्षक द्वारा योग कराया गया. संयुक्त रुप से इस कार्यक्रम का नेतृत्व त्रिवेणी शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से संजय चौधरी ने किया. कुशल योग शिक्षक के रूप में मधुरेंद्र ने योगाभ्यास कराया.
पतंजलि आदर्श योग समिति ने महिला अस्पताल गली में कुशल योग शिक्षक ओमप्रकाश आर्य एवं प्रदीप प्यासा ने को योगाभ्यास कराकर निरोग रहने की कला से अवगत कराया. कार्यक्रम मे निवर्तमान वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी,भाजपा नेता विकास कुमार कर्ण,गौतम सिन्हा,मंटू कुमार, दिलीप गुप्ता, जीवन कुशवाहा, रुबी देवी, रीना देवी, प्रेमप्रभात सिन्हा, वीणा देवी, सुमन कुमार भारती, अजीत यादव, अंजना देवी,रेणु सिन्हा आदि मौजूद थे.