भागलपुर: सुलतानगंज: नगर परिषद के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित,अजगैवीनाथ मंदिर के पुल पर लगेगा शेड, प्रकाश व्यवस्था के साथ होगा सौंदर्यीकरण
10 अप्रैल से नाला उड़ाई का कार्य होगा शुरू
एस के झा की रिपोर्ट
सुलतानगंज: अजगैवीनाथ मंदिर पुल पर शेड निर्माण पर विचार करते हुए नगर परिषद के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मे निर्णय लिया गया कि अजगैवीनाथ मंदिर के पुल पर शेड निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ सौंदर्यीकरण आगामी श्रावणी मेला के पूर्व कर लिया जाय. जिसके लिए निविदा प्रकाशन की स्वीकृति दिया गया. लैंडफिल साइड रसीदपुर मौजा में चाहरदीवारी निर्माण व एप्रोच पथ निर्माण को लेकर निविदा निकालने की स्वीकृति दिया गया.
Related Posts
बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर में कई जगह पर यूरिनल लगाया जायेगा. जिसके लिए स्थल चयन कर लिया गया. बताया कि थाना समीप, ब्लॉक के पूर्वी गेट के पास, आदर्श मध्य विद्यालय समीप, बीआरसी के पास, प्राइवेट बस स्टैंड, कृष्णगढ मोड, शाहाबाद चौक पर यूरिनल लगाया जाने की स्वीकृति दिया गया. पीएचइडी के जलमीनार को हस्तांतरण हेतु पत्राचार किये जाने की स्वीकृति दिया गया. जर्जर पानी टंकी के निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने की स्वीकृति दिया गया. आदर्श विद्यालय के पियाऊ के पास टाइल्स लगाने की स्वीकृति दिया गया. नगर परिषद में सशक्त स्थाई समिति की बैठक गुरूवार को सभापति नीलम देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई निर्णय लिया गया. बैठक में मानसून के पूर्व नाला उड़ाई कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जून तक नाला उडाई का कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाय. बताया गया कि नगर मे नाला की संख्या बढ़ गयी है.10 अप्रैल से नाला उड़ाई का कार्य 25 वार्ड में शुरू करने के लिए कार्य में अतिरिक्त मजदूर और ट्रैक्टर लेकर युद्ध स्तर पर कार्य पूरा करने की स्वीकृति दिया गया. बैठक में नप के सभापति नीलम देवी, उपसभापति उषा देवी सहित स्टैंडिंग कमेटी के सभी सदस्य व कार्यालय के प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी, सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दूबे आदि उपस्थित थे.