भागलुपर: भारत कोरोना महामारी के दूसरी लहर की चपेट में आ रहा, हम लोगों ने कोरोना महामारी के जीत की खुशी में तोड़ दिया संयम, भुगतने पड़ सकते हैं दुश्वारियां
वैक्सीन रूपी संजीवनी के साथ-साथ महामारी के दूसरी लहर को रोकने के लिए पहले से भी ज्यादा एहतियात बरतें, फेस मास्क लगाए, हैंड सेनीटाइजर का करे प्रयोग, भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे, ताकि कोरोना का दूसरा लहर जो तेजी से फैल रहा उसमें गिरावट हो दर्ज
एस के झा/ मोहित कुमार की रिपोर्ट
भागलपुर: भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में पूरी तरह आ चुका है. हर दिन मामले बढ रहे है. तमाम गाइडलाइन एक बार फिर बेअसर हो रहे हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दूसरी लहर के प्रकोप मे अधिक आ चुकी है. पहले की तुलना में मरीज बढ़ने की रफ्तार देखे तो तस्वीर और भी डरावनी नजर आ रही है. एक महीने पहले देश में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या वर्तमान समय की तुलना में काफी कम था. अब एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा मिल रही है. यह स्थिति पिछले वर्ष सितंबर माह में थी.
Related Posts