बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
बक्सर :- पंजाब नेशनल बैंक आरा के मंडल प्रमुख श्री अनिल कुमार के द्वारा जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर के साथ बैंकों में ऋण बढ़ाने से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी महोदय ने बैठक के क्रम में एलडीएम बक्सर को सभी प्रखंडों में ऋण कैंप लगाने का निर्देश दिया जहां पर सभी इच्छुक आवेदकों से बैंक चेक लिस्ट के अनुसार आवश्यक कागजात लेते हुए
आवेदन प्राप्त करने एवं संबंधित आवेदन पर नियमानुकुल आवश्यक कार्रवाई करें। जिससे सीडी रेशिओ एवं एसीपी में बढ़ोतरी की जा सके। मार्च 22 में बक्सर जिले के बैंकों का सीडी रेशिओ 45% रहा। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा इस लक्ष्य को मार्च 23 में 50% से ऊपर करने हेतु बैंकों को निर्देश दिया है। जिनमे बड़े बैंक पीएनबी, इंडियन बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया , केनरा एवं बैंक ऑफ बड़ौदा को अधिक सहयोग करने को कहा गया है। इसमें जिला से आवश्यक सहयोग भी देने हेतु महोदय ने कहा है। साथ ही अधिक से अधिक योग्य किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
जिससे इच्छुक किसान एवं अन्य लाभुक को स्वरोजगार का अवसर प्राप्त हो सके। मंडल प्रमुख के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड में 36 जीविका समूह को 2.16 करोड़ की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया तथा अन्य 90 लाख का ऋण स्वीकृति दी गयी। जीविका ने कहा है कि जल्द ही एक ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिले के सभी बैंक सम्मिलित होंगे।