पंजाब में घटी घटना से पूरा देश सर्मसार हुवा :-राजेश प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाइव /बक्सर डेस्क: बीते दिनों पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले के बाद देशभर में भाजपा आंदोलित है. हर जगह भाजयुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर पंजाब सरकार का विरोध जता रहे हैं. बक्सर में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जनाक्रोश मार्च निकाला. जहां कांग्रेस के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और पंजाब के सीएम चन्नी का पुतला भी फूंका गया. जनाक्रोश मार्च में शामिल भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह मात्र एक घटना नहीं थी बल्कि साज़िश थी.
कांग्रेस और विशेष रूप से नेहरू-गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यही परिवार है, जिसने देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की हत्या कराई और अब नरेंद्र मोदी की हत्या करवाना चाहता है. माधुरी कुंवर ने कहा कि हमारी राष्ट्रपति से मांग है कि वे तत्काल वर्तमान पंजाब सरकार को बर्खास्त करें. इसके पीछे उन्होंने कांग्रेस आलाकमान, खासकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर तुच्छ राजनीति करने और देश के संघीय ढांचे के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब की जनता को 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने गए थे. लेकिन उनके साथ जो साजिश हुई उस से पूरा देश शर्मसार हो गया है.
गौरतलब है कि बुधवार 5 जनवरी को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वो हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था लेकिन मौसम खराब हो गया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा.
उसके बाद पीएम के सड़क मार्ग से आने की सूचना पंजाब डीजीपी को दी गई. डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. लेकिन हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया.
जिसके कारण 15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस बठिंडा लौट आए. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कटघरे में है.
Comments are closed.