◼️बोले विधायक विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा.
◼️आमजन को जर्जर और ख़राब सड़क से निजात दिलाना ही मेरी प्राथमिकता
छपरा:विधायक डॉ सी एन गुप्ता का प्रयास रंग ला रहा है.रिविलगंज के जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थली सिताब दियारा में विकास कार्यो के माध्यम से सड़कों की दशा सुधारने का प्रयास जारी है.इस दौरान सिताब दियारा के रावल टोला के इन्द्रासन सिंह के घर से छोटका सुफल टोला स्वर्गीय गोपालजी साह के घर तक 600 सौ फीट पीसीसी एवं नाला निर्माण कार्य का उदघाटन हुआ।ज्ञात हो की ये सड़क 2 गांव को जोड़ते हुए,आलेख टोला बाजार एवं इलाहाबाद बैंक को जोड़ता है,लोगो को इस सड़क के निर्माण होने से काफी सुविधा होगी।
नवनिर्मित सड़क निर्माण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता द्वारा उद्घाटन किया
इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास जारी है,खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है.विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.
उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.
उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया.इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.
इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंह , बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य राजेश फैसन,जिला महामंत्री शांतनु कुमार,जिला प्रवक्ता विवेक सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अजनवी,विनोद सिंह,सुशांत कु,चंदन कु ,राकेश सिंह राजेश फैशन, उपस्थित थे.