छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली के द्वारा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी संबद्ध महाविद्यालयों के सचिव , अध्यक्ष एवं प्राचार्यो के साथ गुरुवार के दिन एक बैठक की एवं इन सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुलपति ने कहां की 16 अप्रैल को राज्य सरकार में अनुलग्न भुगतान से संबंधित सभी विपत्रो को विश्वविद्यालय के द्वारा देना है।
इसलिए सभी प्राचार्य अपने महाविद्यालय के भी विपत्रों को यथाशीघ्र भुगतान के आधार पर सी ए के माध्यम से ठीक करा जमा कराएं। उन्होंने आरक्षण एवं रोस्टर के लिए नियमों को बताया। कुलपति ने यूजीसी की राशि लौटाने के लिए सबों को कहा। उन्होंने महाविद्यालय के लिए कमेटी गठन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए डिटेल्स में बताया कि कमेटी का गठन किस प्रकार होगा।
वहीं कुलपति ने यह भी कहा कि यदि विद्यार्थी किसी अन्य महाविद्यालयों में क्लास करना चाहते हैं तो एक आवेदन देकर के क्लास कर सकते हैं। यह बात उन्होंने इसलिए कही कि बहुत से दूरदराज के विद्यार्थियों का नामांकन सुदूर महाविद्यालयों में हो जा रहा है जिसके चलते वे वर्ग में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कुलपति ने ऐसा प्रावधान बताया कि महाविद्यालय में छात्र द्वारा एक आवेदन देकर के क्लास किया जा सकता है।
बैठक में प्रति कुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह के द्वारा संबद्ध महाविद्यालयों के उपस्थित पदाधिकारियों से पूछा गया कि महाविद्यालय में ईपीएफ कटता है या नहीं ? यदि नहीं कटता है तो इसकी उत्तरदाई जीबी की होगी। बैठक में मुख्य रूप से कुलपति प्रोफेसर फारूक अली , पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी , प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव कर्नल श्यामनन्द झा। वित्तीय परामर्शी ए के पाठक , सीसीडीसी प्रोफ़ेसर हरिश्चंद्र, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ एके झा , डॉ आरपी श्रीवास्तव, नोडल पदाधिकारी डॉ सरफराज अहमद , परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह आईटी प्रभारी डॉ धनंजय आजाद एवं अन्य उपस्थित थे।