तारापुर में श्रीराम मंदिर निधि समर्पण कार्यक्रम आयोजित
तारापुर (मुंगेर) श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए राम भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे अंतिम तारीख करीब आती जा रही है, लोग खुद ही निधि समर्पण के लिए आगे जा रहे हैं।
विहिप के विभाग मंत्री ठाकुर फनिश्वर सिंह, संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख बच्चन कुमार और रवि शंकर जी के नेतृत्व में धौनी ग्राम में युवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ के बीच समर्पण कार्यक्रम चलाया गया।
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह युवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जयराम विप्लव ने परिवार व मित्रों सहित निधि समर्पण किया.निधि समर्पण करने वालों में प्रमुख रूप से सेवा निवृत्त शिक्षक रामाशीष चौधरी, रामकिशोर चौधरी, मनमोहन चौधरी, ई धर्मवीर यादव,रिंकू यादव, मंगल सिंह, सिद्धांत सिंह, शुभम रॉक, कौशिकी सिंह, स्वीटी, नंदिका और मितांश आदि ने अपना योगदान दिया.मौके पर जयराम विप्लव ने कहा कि यह हम लोगों का परम् सौभाग्य है कि जन जन के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण में गिलहरी की भूमिका निभाने का अवसर मिला है.जय श्री राम के जयकारे के साथ सभी ने कार्यक्रम का समापन किया.