🔼बीडीओ,मुखिया एवं सरपंच ने संयुक्त रुप से मिलकर फीता काट किया कार्यक्रम का उद्घाटन।
🔼रिक्शा ठेला, ई रिक्शा के साथ स्वच्छताकर्मी को घर-घर कचड़ा उठाव हेतु किया रवाना।
खाड़ा बाजार (मधेपुरा)।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शहर के तर्ज पर गांवों में भी कचरा प्रबंधन का काम शुरू किया गया। इसके तहत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च (+2) विद्यालय परिसर में बुद्धवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर व सरपंच मुन्नी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दूसरे फेज के कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया।
🔼बीडीओ ने कहा–
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे स्वच्छ ग्राम,समृद्ध गांव व स्वच्छ गंगा ग्राम के तहत गांवों में कार्यक्रम चलाकर जनप्रतिनिधि और स्वच्छता कर्मियों को गांव को संपूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए सरकार के उद्देश्य से कार्य का उद्घाटन बुद्धवार को खाड़ा में किया गया। पंचायतों में हर घर के लिए स्वच्छता अभियान चलेगा। कूड़ा का निस्तारण किया जाएगा। स्वच्छता प्रहरी की निगरानी में कचरे का संग्रहण किया जाएगा। मनरेगा से अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बनाया गया है। इसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,जैविक अपशिष्ट प्रबंधन,गोबरधन,प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन आदि कार्य किया जाना है। इसके संचालन और रखरखाव पर खर्च होगा। पंचायतवासी इस कार्य में सहयोग देकर इसे सफल बनाकर स्वच्छ पंचायत-स्वच्छ बिहार बनावें।
🔼मुखिया ने कहा–
मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि खाड़ा में घर-घर कूड़ादान का वितरण हो चुका है। पंचायत के हर घर की स्वच्छता के लिए स्वच्छता प्रहरी,पंचायत में हर वार्ड में रिक्शा चालक के साथ एक स्वच्छता कर्मी तथा एक पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में वार्ड सभा के द्वारा ये बहाली हो चुकी है। जिसे रिक्शा के साथ रिक्शे पर कूड़ा दान का डब्बा एवं अन्य सामान प्रदान कर रवाना किया गया। मुखिया श्री ठाकुर ने कहा कि हर वार्ड में एक रिक्शा ठेला ,रिक्शा चालक व एक स्वच्छता कर्मी तथा एक ई रिक्शा के साथ चालक को वर्दी,जूता,हेलमेट एवं सफेद पट्टीयुक्त एक -एक जैकेट आदि देकर कार्य शुरूआत करने को संयुक्त रूप से हरी झंडी दी है। पंचायत स्वच्छ-बिहार स्वच्छ होने के ध्येय के साथ कार्य हम कर रहे हैं। जिसमें हर पंचायत वासियों का सहयोग अपेक्षित है।
🔼पंचायत स्वच्चता पर्यवेक्षक ने कहा–
पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक विभाकर झा ने कहा कि स्वच्छताकर्मी हर सुबह 6 बजे से 9 बजे तक हर घर से गीला व सूखा कचड़ा का उठाव करेगा और ई रिक्शा वाले इसे प्रसंस्करण इकाई में जाकर अलग-अलग कर रखेंगे। इस कार्य में वार्ड-1 में हीरो ऋषिदेव व श्रवन कुमार, वार्ड-2 में प्रकाश ऋषिदेव,नीतीश कुमार,वार्ड-3 में अनील मेहतर दौलत मेहतर,वार्ड-4 में राजेश कुमार शर्मा,पुरण राम,वार्ड-5 में संजय कुमार सुनील मेहतर,वार्ड-6 में रिंटू कुमार राम,बिपुन कुमार राम,वार्ड-7 में आजाद राम,भिखन राम,वार्ड-8 में बिकास राम,बाना राम,वार्ड-9 में कैलाश पासवान वकील पासवान,वार्ड-10 में लूरी मेहरा,बरुण कुमार,वार्ड-11 में रूदल सादा,देवों सादा,वार्ड-12 में अर्जुन रजक,अरविंद कुमार,वार्ड-13 में बिपीन ठाकुर,राजा चौधरी तथा पंचायत स्तर पर एक ई रिक्शा चलक बुलेट ठाकुर एवं स्वच्छाग्राही आनंद कुमार,सचिन कुमार शामिल हैं। श्री विभाकर ने कहा कि ग्रामीणों को अपने घर से सभी सूखा और गीला कचड़ा अलग-अलग कर स्वच्छताकर्मी को सुपुर्द करने की जरुरत है।
इस अवसर पर पंचायत आवास सहायक बालकृष्ण कुमार,पंचायत रोजगार सेवक प्रमोद कुमार,पंचायत पैक्स प्रबंधक राजेश रंजन, पूर्व पंचायत समिति जितेन्द्र पंडित, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिकान्त सुमन,संजीव कुमार,वार्ड सदस्य रंजित ठाकुर, नवनीत कुमार सिंह,राजकिशोर राम, उपमुखिया कंपनी मुखिया,प्रदीप पासवान आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट : गुड्डु कुमार ठाकुर।