नौबतपुर के पूर्व मुखिया पति हत्याकांड में पकड़ा गया अभियुक्त अंकित का खुलासा,कुख्यात मनोज व माणिक से हुआ था 15 लाख का कॉन्ट्रैक्ट
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर में गत 13 नवम्बर को हुई नौबतपुर के नवही पंचायत के पूर्व मुखिया संगीता देवी के पति संजय कुमार हत्याकांड में एक दिन पूर्व पकड़ा गया अभियुक्त अंकित ने बड़ा खुलासा किया है।
पूछताछ में जिले के कुख्यात बाप- बेटा गैंग के सरगना उसी पंचायत के शंभूपुरा निवासी मनोज कुमार सिंह व उनके बेटे माणिक का नाम सामने आया है।पुलिस का कहना है कि तिसखोरा निवासी पूर्व मुखिया संगीता देवी के देवर चुन्नू कुमार ने भी चुनावी रंजिश के लिये मनोज व माणिक पर हत्याकांड को अंजाम देने की आशंका जाहिर कर मामला दर्ज कराया था।सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार द्वारा गठित एसआईटी की टीम नें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस कांड का उद्भेदन किया गया है।जिसमें पहले पुलिस इस कांड में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर उसके मालिक पुलुल शर्मा को गिरफ्तार किया गया था।उसे भी पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया था।अभियुक्तों की पहचान के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दिन पूर्व रानीतालाब के गोपालपुर निवासी अंकित को बिहटा टोला से गिरफ्तार किया था।पूछताछ में अंकित ने पुलिस को बताया है कि मनोज व माणिक से 15 लाख में मामला तय हुआ था।कॉन्ट्रैक्ट के एवज में एडवांस के रूप में 50 हजार मिला था।बाकी रकम घटना को अंजाम देने के बाद देने को कही गयी थी।
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सारी जानकारी अधिकारियों को दी गई है।साथ ही मनोज- माणिक की गिरफ्तारी के लिये हमारी टीम हर स्तर पर प्रयास कर रही है।उन्होंने बताया कि अंकित को पकड़े जाने की सूचना पर दूसरा अभियुक्त बिक्रम के दीनाबिगहा निवासी उज्ज्वल ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। न्यायालय के आदेश पर उसे भी रिमांड होम से लाकर पूछताछ की जायेगी।गौरतलब हो मनोज व माणिक को पटना जिले के कई थाने की पुलिस वर्षों से खोज रही है।दोंनो पर जिले के कई थाना में पहले से आपराधिक मामले दर्ज है।पिछले कुछ वर्षों से वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मृतक संजय कुमार व कुख्यात बाप-बेटे के साथ जोरों का तनातनी चल रहा था।