गोपालगंज: मणिपुर में जदयू को राज्य पार्टी को दर्जा मिलने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह जी को दिया बधाई प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश सचिव
बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
गोपालगंज (बिहार) – जनता दल यू0 को देश के मणिपुर प्रदेश में राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिल गया है,भारत निर्वाचन आयोग ने जनता दल यू0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।
मणिपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ सिंह जी के नेतृत्व में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए जदयू को यह दर्जा निर्वाचन आयोग ने प्रदान किया है। आयोग ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि बिहार और अरुणाचल प्रदेश में जदयू रजिस्टर्ड मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा पहले से मिला हुआ है ।इसका चुनाव चिन्ह तीर है , ,( इलेक्शन सिंबल रजिस्ट्रेशन एंड एलॉटमेंट) आदेश 1968 के प्रावधान के आलोक में जनता दल यूनाइटेड को आयोग ने यह दर्जा प्रदान किया है। जनता दल यूनाइटेड प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि तीन राज्यों में मान्यता प्राप्त जद(यू0) पार्टी इस तरह अब तीन राज्यों में मान्यता प्राप्त पार्टी जदयू0 हो गई है।
मालूम हो कि राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता प्राप्त करने के लिए चार राज्यों में मान्यता प्राप्त पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्रदान किया जाता है । मणिपुर में जदयू ने 2022 के विधानसभा चुनाव में 6 सीट जीती थी । और कुल 10.69 % प्रतिशत वोट जनता दल यूनाइटेड को मिला हुआ था। जब की जदयू ने अपना 36 प्रत्याशी ही मैदान में उतारी थी। अब बहुत जल्द ही देश में नीतीश कुमार जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह जी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता प्राप्त कर लेगी ।