रोसड़ा/समस्तीपुर, अमित गुप्ता: रोसड़ा के ढ़ट्ठा गांव में लगी आग/ लगभग 10 घर आग की चपेट में,बेटी के शादी के लिए घर में रखे जेवरात व नगदी भी जलकर हुआ राख/ जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढ़ट्ठा गांव मैं अगलगी की घटना हुई है।बताया जाता है कि अगलगी में करीब 10 परिवारों का घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया । इस आपदा में उन परिवारों को सब कुछ तबाह एवं बर्बाद हो गया है।
ग्रामीणों के अनुसार शार्ट सर्किट की वजह से किसी एक घर में लगी । आग ने देखते ही देखते दस घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपट देखकर आसपास के ग्रामीण जमा होकर आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गए लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद भी सबकुछ राख हो गया। सूचना मिलने के बाद रोसड़ा से दमकल वाहन भी पहुंची ।
और आग बुझाने का प्रयास किया । अगलगी में सबसे ज्यादा नुकसान गांगों यादव पर हुआ जो 16 मार्च को उनकी बेटी की शादी होने वाली थी । जिसमें दो लाख नगर सहित बेटी के लिए रखे गहना जेवरात भी जलकर खाक हो गया ।