बिहार न्यूज लाईव\ मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिले के चंद्रदीप थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। चन्द्रदीप थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। थानाध्यक्ष द्वारा शांति समिति के सदस्यों व गणमान्य लोंगो के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों के अभिनंदन के साथ बैठक शुरू की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने साफ तौर पर वैसे असामाजिक तत्वों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पर्व के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या करने की साजिश रची तो नहीं छोड़ेगी।वहीं इस मौके पर ई०अलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्रों में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक करने का आग्रह करतें हुए कहा कि अगर समाज में नैतिकता क़ायम रखनी हो तों सबसे पहले आपसी सहमति ज़रूरी होती है।आगे उन्होंने कहा कि मुहर्रम शहादत का पर्व है इसे सबों को मिलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए।
बैठक में शामिल ई०अलीगंज के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि चन्द्रदीप शांति प्रिय क्षेत्र हैं और हमें उम्मीद है कि वर्षों से यहां स्थापित आपसी भाईचारा कायम रहेगा,अगर किसी प्रकार की कोई कठिनाई सामने आती हैं तो आम जन सिधे प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार को थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखने एवं आगामी त्योहारो के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने में हर संभव मदद का वादा किया।साथ ही इसको लेकर कई आवश्यक सुझाव भी पेश किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चन्द्रदीप की गरिमा को बनाए रखना है।अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी प्रकार की कोई बात हो तो इसकी सूचना तुरंत दें। सभी एक दूसरे को सहयोग करें।उक्त बातें गुरुवार को चन्द्रदीप थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कही।
आगे उन्होंने कहा चन्द्रदीप में बिना आपके सहयोग से प्रशासन सफल नहीं हो सकता है। छोटी छोटी बातों पर ध्यान न दे। अफवाहों से बचे। किसी भी प्रकार की बात हो तो उसकी सूचना तुरंत दें। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों में आपसी सामंजस्य होना जरूरी है। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। शांति समिति की बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना जरूरी होगा। आमलोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।थानाध्यक्ष ने कहा कि थानाक्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखना और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को कायम रखना उनकी प्राथमिकता है।इस अवसर पर शांति समिति के सदस्य, पंचायत जनप्रतिनिधि व ई०अलीगंज प्रखंड के गणमान्य लोग मौजूद थे।