जमुई : पुलिस ने लूट कांड का मामले का किया उद्भेदन,दो लोडेड पिस्तौल,चार जिंदा कारतूस,के साथ छः गिरफ्तार:
बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
मृगांक शेखर सिंह/जमुई
जमुई जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 4 अगस्त को अज्ञात अपराधियों द्वारा शारदा पेट्रोल पंप से 50000 रुपये की लूटी गई थी। शारदा पेट्रोल पंप से हुए लूट कांड मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।जमुई पुलिस को लूट कांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने शारदा पेट्रोल पंप से लूटपाट करने वाले छःअपराधियों को दो लोलेड देसी पिस्तौल,चार जिंदा कारतूस,मोबाइल व नगद रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली के साथ ही लूट के रुपये बरामद किया है।जमुई के पुलिस कप्तान शोर्य सुमन ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि शारदा पेट्रोल पंप जमुई के यहां लूट मामले में पुलिस ने घटनास्थल का अविलंब निरीक्षण किया तथा इस कांड के उद्भेदन हेतु मेरे द्वारा एसआईटी टीम डॉ राकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजीव कुमार तिवारी पु० नि० सह थानाध्यक्ष जमुई , पु०अ०नि० रविंद्र प्रसाद एवं सशस्त्र बल तथा डीआईयू शाखा के सिपाहियों का एक टीम गठित की गई।टीम के द्वारा अनुसंधान के सभी बिंदुओं पर प्रारंभ किया गया तथा तकनीकी शाखा के सहयोग से अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम इंदपे स्थित चिमनी भट्ठा के पास पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल सभी अपराधी फिर से हथियार से लैस होकर एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।उक्त सूचना के आलोक में पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम इंदपे स्थित चिमनी भट्ठा के पास छापेमारी किया गया।पुलिस टीम को देखकर भट्ठा के आसपास सुनसान जगह पर बैठे नवयुवक भागने लगे।इसी दौरन पुलिस ने छः अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पुलिस ने दो लोडेड देसी पिस्तौल चार जिंदा कारतूस पेट्रोल पंप से लूटे गए रुपए, मोबाइल के साथ लूट कांड में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में गुड्डू कुमार पिता विजय रावत ग्राम अगहरा थाना व जिला जमुई, शिवम कुमार पिता साधु यादव ग्राम अचहरी थाना व जिला जमुई, स्वामी शरण पिता राधे महतो ग्राम लोहरा थाना व जिला जमुई, बिट्टू कुमार पिता अशोक राम ग्राम अगहरा थाना व जिला जमुई, राहुल कुमार पिता शत्रुघ्न राम ग्राम कल्याणपुर थाना व जिला जमुई, राजकुमार सिंह पिता सत्यनारायण सिंह ग्राम
अगहरा थाना व जिला जमुई के रूप में हुई है।पुलिस कप्तान ने बताया कि टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।