बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन दिवंगत समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह के घर पकरी गांव पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम उन्होंने उनके तस्वीर पर फूल माला चढ़ाई।इस दौरान उन्होंने जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप, मंत्री सुमित कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें ढाढस देते हुए कहा कि आप अपने पिता नरेंद्र सिंह के पद चिन्हों पर चलें।
पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मैंने एक सच्चा साथी खो दिया नरेंद्र बाबू के साथ मेरा मधुर संबंध रहा है मैं हृदय से उन्हें नमन करता हूं।
इसी मोके पर पहुँचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नरेंद्र बाबू की कृति हमेशा अमर रहेगा वे सभी नेताओं ने बारी-बारी से उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर मोहम्मद इरफान,जेपी सेनानी राजेश सिंह,रंजन सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.