जमुई: जिलाधिकारी उतरे सड़कों पर, जिला प्रशासन ने अबैध उत्खनन को रोकने के लिए मंझवे में भारी मात्रा में बालू को किया जब्त
बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
मृगांक शेखर सिंह/जमुई
जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में बालू के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम सड़क पर उतर मंझवे में भारी मात्रा में अबैध भंडारित बालू को जब्त किया है। इस अवैध बालू के भंडारण को लेकर जमीन के मालिक एवं बालू माफियाओं को चिंहित कर उनपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सिंह ने बताया कि अवैध उत्खनन कर बालू के भंडारण करने की सूचना मिली थी। जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने छापेमारी कर अबैध भंडारित बालू को जप्त किया है। जब्त बालू को मनियड्डा जेल और जनता उच्च विद्यालय सतायन के परिसर में स्टॉक किया जा रहा है।गौरतलब है कि जमुई जिले में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर जिला प्रशासन के द्वारा रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बालू के अवैध व्यापार में संलिप्त वाहनों, चालकों या व्यक्तियों पर जिला प्रशासन की तीखी नजर है। आगे उन्होंने बताया कि कि बालू के अवैध भंडारण को लेकर आज बड़ी कार्रवाई की गई है। सरकार के साथ जिला प्रशासन जमुई जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।
जमुई जिले में अवैध बालू के धंधे करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बताया कि छापेमारी के दौरान भूखंड एवं बालू के स्वामियों को सामने आने के लिए माइकिंग भी की गई लेकिन कोई भी भूस्वामी या अवैध बालू पर हक जताने के लिए सामने नहीं आया। जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जमुई जिले में बालू के अवैध भंडारण, उत्खनन एवं परिवहन पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी एवं बालू का अवैध व्यापार से संबंधित किसी प्रकार का कृत्य जिला प्रशासन जमुई बर्दाश्त नहीं करेगी।इस धंधे में संलिप्त कोई भी व्यक्ति या वाहन बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए है। इस छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय कुमार तिवारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज, सहित जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी सहित कई पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल उपस्थित थे।