सारण:-डुमरी मे एक दिवसीय फुटबॉल के फाइनल मुकाबले मे मढ़ौरा की टीम ने मलखाचक को हराया
डॉ विधा भूषण श्रीवास्तव
सदर प्रखण्ड के डुमरी अड्डा गाँव स्थित उच्च विधालय के मैदान मे बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के उपलक्ष्य पर डोरीगंज थानाध्यक्ष द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल मुकाबले का आयोजन किया गया ।
यह एक दिवसीय फुटबॉल मुकाबला फुटबॉल एकेडमी मलखाचक एवं फुटबॉल क्लब मढ़ौरा के बीच खेला गया ।मैच बहुत ही रोमांचक रहा । मैच के मध्यांतर तक दोनों टीमें कोई गोल नही कर सकी थी । मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने दो दो गोल कर बराबरी पर रहे अंततः मैच का निर्णय पेलान्टी सुट के द्वारा हुआ जिसमे मढौरा की टीम मलखाचक के दो गोल के मुकाबले चार गोल कर मलखाचक को दो गोल से पराजित कर दिया ।
मैच का उदघाटन डोरीगंज थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने नारियल फोड़ एवं फीता काट कर किया ।
मैच की समाप्ति पर विजेता मढ़ौरा की टीम को थानाध्यक्ष ने कप प्रदान किया वही उपविजेता टीम मलखाचक को जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अमरनाथ राय ने कप प्रदान किया ।
वही मैच के वेस्ट एलेवन का खिताब मढ़ौरा के प्रभाकर सिंह एवं वेस्ट ट्वेंटी का खिताब मलखाचक के सत्यम कुमार को प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह , मुखिया मुन्ना कुमार , मुखिया संतोष ठाकुर , जिला परिषद के पुर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय , मुखिया सुधीर सिंह , शिक्षक मणीभुषण सिंह ,चन्द्रमोहन सिंह , सरपंच प्रतिनिधि रजनीश कुमार , अजय राय , शिवनाथ राय , कमलेश कुमार , संजय राय