बिहार न्यूज़ लाइव/ अनिल महाराज/ आलमनगर (मधेपुरा)
पुरैनी प्रखंड अंतर्गत औराय पंचायत के वार्ड नंबर 10 चेंगाही में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से जहां एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं घर में रखे हजारों रुपए नगद सहित कई अन्य जरूरी सामान भी जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार उक्त टोला निवासी मु.समसुल उर्फ कारे के घर में बुधवार की रात्रि में अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपने चपेटे में ले लिया। आसपास के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक उक्त घर सहित घर में रखे पांच हजार रुपए नकद सहित अनाज,बर्तन, कपड़े,जेवरात,फर्नीचर एवं अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया। इस बाबत पीड़िता गृहस्वामी मनी बीवी ने अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय को आवेदन देकर सरकारी स्तर
हर संभव मुआवजे की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि कापेश्वर सिंह निषाद, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार,सरपंच प्रतिनिधि मु.पप्पू,पूर्व मुखिया मु.मुस्ताक आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर जहां आग बुझाने में काफी मदद की। वहीं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।