बिहार न्यूज़ लाइव/ अनिल महाराज/ आलमनगर(मधेपुरा)
पुरैनी प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में दहेज में बाइक की मांग को लेकर दहेज दानव पति ने 26 वर्षीय पत्नी के साथ मारपीट कर तेजाब फेंक कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।जख्मी विवाहिता का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार उक्त वार्ड निवासी दिगंबर पोद्दार के पुत्र प्रीतम कुमार 12 वर्ष पूर्व बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रामगंज निवासी अर्जुन पोद्दार की सुपुत्री सुमन देवी से प्रेम विवाह किया था। पांच-छह साल तक तो दोनों का संबंध बेहतर रहा। उसे एक पुत्र एवं दो पुत्री भी है। लेकिन बाद में बाइक सहित अन्य समान की मांग को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच तकरार होनी शुरू हो गई। जिसमें पति के मां -पिताजी भी सहभागिता निभाने लगे।इधर रविवार की सुबह दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोंक-झोंक होने लगी। नोंक-झोंक के दौरान पहले पति सहित सास-ससुर ने सुमन की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पति प्रीतम पोद्दार ने उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया।जिससे सुमन देवी का शरीर के कई अंगों सहित चेहरा वगेरह बुरी तरह झुलस गया।
बाद में आसपास के ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बाद में पीड़ित महिला के नैहर के स्वजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पीड़िता सहित उसके स्वजन के द्वारा अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
फोटो कैप्शन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत पीडिता l
Comments are closed.