बिहार न्यूज़ लाइव/ अनिल महाराज/ आलमनगर(मधेपुरा)
एसएच 58 मुख्य मार्ग पर दुर्गापुर मोड़ के समीप बीते शनिवार को हुए सड़क दुर्घटना में घायल मकदमपुर निवासी युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वही मृतक का शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। देखते ही देखते मृतक के घर ग्रामीणों का तांता लग गया। वहां पहुंचे लोग मृतक के स्वजनों की चित्कार एवं क्रंदन देख गमगीन होकर ईश्वर को काफी कोसते नजर आए।
मालूम हो कि बीते शनिवार को मोटरसाइकिल से एक अन्य युवक के साथ पुरैनी आ रहे मकदमपुर वार्ड नंबर 01 निवासी अशोक झा के 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार निषाद नगर बघरा से आगे दुर्गापुर मोड़ के समीप हाईवा की ठोकर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें बाइक चालक सोनू कुमार जहां गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं उस पर सवार दूसरे युवक को भी काफी चोटें आई। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी सोनू कुमार को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के क्रम में मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक सोनू अपने पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। जबकि उसके तीन बहनों में से मात्र एक बहन की ही शादी हो पाई है। सोनू की मौत के पश्चात जहां उसके घर का चिराग बुझ गया।
वहीं बूढ़े पिता व माता,जवान पत्नी व दो बहन अब किसके सहारे जीएगी। यह सोच कर मृतक के घर पहुंचने वाले लोगों की आंखें स्वत: गमगीन हो रही थी। पिता अशोक झा एकमात्र पुत्र के खो देने से जहां वह मूकदर्शक बने बैठे थे। वहीं माता मीरा देवी,पत्नी गोदावरी कुमारी,छोटी बहन सुरती कुमारी एवं मुरती कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था। मां एवं पत्नी हर आने-जाने वाले से बस यही पूछ रही थी कि आखिर उसका क्या दोष था जो भगवान ने उसकी जिंदगी छीनकर घर का चिराग ही बुझा दी। मौके पर मुखिया सुरेश ऋषिदेव,पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार,सरपंच हितलाल शर्मा,पंसस शिवधन शर्मा,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गजेंद्र राम,उप मुखिया प्रतिनिधि पवन झा,मुकेश कुमार मेहता,ललन झा,रमेश झा,जैनेन्द्र कुमार उर्फ टिंकू,रवि कुमार आदि सहित दर्जनों अन्य ने मृतक के घर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर उसके स्वजनों को ढांढस बंधाया।
फोटो कैप्शन
मौत के उपरांत विलाप करते स्वजन l
Comments are closed.