बिहार न्यूज़ लाइव /असरगंज, मुंगेर डेस्क: असरगंज थाना क्षेत्र के बेराई गांव में बकरी द्वारा अनाज चर जाने के वाद विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट की घटना में एक पझ के शंकर तांती का पुत्र विश्वजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मारपीट की सूचना पर एसआई विष्णु प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी विश्वजीत कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया ।जहां चिकित्सक ने स्थिति चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गांव बकरी के अनाज खाने को लेकर कैलू यादव का पुत्र उमेश यादव ने शंकर ताती के पुत्र विश्वजीत कुमार को लाठी डंडे से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के मामूली रूप से जख्मी उमेश यादव को अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मानस के द्वारा मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले को लेकर थानाअध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मुंगेर सिविल सर्जन से शिकायत किया। जिसपर उक्त मामूली रूप से जख्मी मारपीट करने बाला उमेश यादव का पुनः निरीक्षण कर रेफर स्थगित कर दिया गया।
गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में पदस्थापित डॉक्टरों के द्वारा मामूली से जख्म होने पर भी मरीजों को प्राय: मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया जाता है।
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि रेफर किए जाने से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस को जख्म रिपोर्ट लेने में काफी परेशानी होती है। इस कारण से कांड के अनुसंधान में अनावश्यक विलंब होता है। असरगंज थाना से संबंधित दर्जनों कांड जख्म रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण लंबित पड़े हुए हैं।
Comments are closed.