बिहार न्यूज़ लाइव /असरगंज ,मुंगेर राजेश चौधरी की रिपोर्ट/असरगंज मुख्य बाजार के सरस्वती स्थान गांव की प्रांगण में गुरुवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रीय विचारधारा के प्रणेता शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी असरगंज प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोहर प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो, दिलीप कुमार रंजन एवं उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तत्पश्चात वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गयाl मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मात्र 33 वर्ष की उम्र में कोलकाता यूनिवर्सिटी के सबसे कम उम्र के कुलपति बने, स्वतंत्रता के पश्चात उनकी अंतरात्मा की आवाज ने उसे वर्तमान देश की परिस्थिति को सुदृढ़ करने हेतु राजनीति की ओर आकर्षित हुएl इसी क्रम में उस समय पंडित नेहरू की सरकार द्वारा एक समझौते के तहत कश्मीर को स्वायत्तता हेतु 370 एवं 35 ए धारा लागू किया थाl जिसके तहत कश्मीर का विधान प्रधान एवं निशान अलग थाl
जिसके खिलाफ उन्होंने आवाज बंद करते हुए कहा कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान, एवं दो विधान लागू किया जाना बिल्कुल गलत हैl जिसके खिलाफ हुए आवाज बुलंद करते हुए अपनी शहादत देना पड़ll इस कलंक को मजबूती के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री द्वारा सदन में प्रस्ताव रखकर समाप्त करने का काम कियाl प्रो, दिलीप कुमार रंजन ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान बेकार नहीं गयाl डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र के हर विकास कार्य में जन सहभागिता का पुरजोर समर्थन करते थे।आज उनके मार्गदर्श एवं प्रेरणा से वर्तमान केंद्र सरकार राष्ट्र हित में काम कर रहे हैंl बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री चंदशेखर शर्मा, युवाप्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष राजीव कुमार, महेश पोद्दार, महामंत्री पंकज कुमार, अरुण प्रसाद साह, अजीत कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, रंजन कुमार बिंद, सिंकू पाठक, मनोज कुमार साह, राजीव कुमार, राकेश कुमार योगेंद्र पासवान, धनंजय कुमार, सुमिरन राज, सुमन सौरभ उन्नति देवी, नीलम देवी, मधुरिमा देवी, राघवेंद्र प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।अध्यक्ष महोदय के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।