नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्त्व में पत्रकारों का शिष्टमंडल 20 सूत्री मांग एवं प्रेस क्लब भवन को लेकर सिवान के एमएलसी विनोद जायसवाल को दिया गया ज्ञापन
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्त्व में पत्रकारों का शिष्टमंडल 20 सूत्री मांग एवं प्रेस क्लब भवन को लेकर सिवान के एमएलसी विनोद जायसवाल को दिया गया ज्ञापन
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्त्व में पत्रकारों का शिष्टमंडल शनिवार को पत्रकारों के मांग के लिए निवेदन समिति के अध्यक्ष एवं सिवान के एमएलसी विनोद जायसवाल को 20 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन दिया गया है।नए अतिथि गृह में संघठन के सभी पत्रकारों ने 20 सूत्री मांग पत्र दिया गया ।साथ ही सिवान सहित पूरे बिहार में नवनिर्मित प्रेस क्लब को पत्रकारों को सौपने की भी मांग की गई है ।साथ ही संग़ठन के सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि आप पत्रकारों की आवाज़ सदन में जरूर उठाएं।
इस दौरान एमएलसी विनोद जायसवाल ने कहा कि मैं पत्रकारों की आवाज़ को सदन में बुलंद करने की सार्थक कोशिस करूँगा। इस अवसर पर संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद पाठक, महिला प्रदेश सचिव मोनिका शेखर, सारण प्रमंडलीय अध्यक्ष निरंजन, उपाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष मणिकांत पांडे,जिला महासचिव प्रमोद रंजन सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
Comments are closed.