बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बिजली विभाग की समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें प्रखंड क्षेत्र के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य भाग लिए।
बैठक में खानपुर की बिजली व्यवस्था पर चर्चा करते हुए हसनपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि हसनपुर पंचायत के वार्ड नं0 8 में 63केभीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।जिसमें गाँव के करीब 200 लोगों का कनेक्शन लगा हुआ है।जिस के करण लो वोल्टेज का समस्या बना रहता है।जिसे गर्मी के समय में आम लोगो काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही। शोभन के मुखिया रविन्द्र कुमार ने कहा कि बड़गांव चौक से बसंतपुर तक बिजली तार एवं पोल नीचे झुका हुआ है।कभी कभी सड़क पर गिर सकता है।और घटना घट सकती है।
वही रेबड़ा के मुखिया सरिता कुमारो ने कहा कि वार्ड नं01,2 एवं 3 में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का कनेक्शन वारिसनगर से दिया गया है।जिस के कारण सही तरीके से बिजली नहीं मिल रहा है,केवल लो वोल्टेज की समस्या रहती है।इसे मसीना फीडर से कनेक्शन करने का प्रस्ताव दिया गया है।तथा सिवैसिंगपुर मुखिया अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि मेरे यहां खेतो तक पोल नहीं गाड़ी गई है।और किसानों को सिंचाई का कनेक्शन नहीं दिया गया है
जिस के कारण किसानों को सिंचाई में असुविधा हो रही है।साथ ही गांव में भी लोगों को लो वोल्टेज होने से परेशानी होती है।वही बैठक के मौके पर जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर आगजनी बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है।इस पर अंकुश लगाने हेतु उचित प्रबंधन करने की बात कही।उन्होंने कहा कि मानव वल को निर्देशित किये जाएं ताकि तार पोल पर लटका हुआ हरी घास फूस और पेड़ की डाली को समय समय पर हटाया जाना चाहिए।
सभी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने कहा कि यथाशीघ्र सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा।मौके पर जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,मुखिया रामबालक सहनी,चंद्रशेखर राय,रविन्द्र कुमार राय,अशोक कुमार पासवान,प्रदीप कुमार सहनी,डॉ0 लाल बाबू,मोहम्मद उमर सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.