बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: अमनौर(सारण )एक महिला ने पंखे में दुपट्टा लगाकर फाँसी लगाई।जिससे महिला की मौत हो गई।घटना वीते रात्री की है।मृतक महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह गांव के अखिलेश पाण्डेय की 25 वर्षीय पत्नी खुशबू देवी बताई जाती है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच शव को नीचे उतार हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छापरा भेज दिया।पुलिस ने इस मामले में मृतक के पति को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।मृतक महिला के एक सात माह के पुत्र भी है।इनका मैके औरंगाबाद के हरि गांव गोह है।इनकी शादी 21 मई 2021 को हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी।
घटना के सम्बंध में पति अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि बुधवार की रात्री में खाना खाकर सभी सोने चले गए,जब अपने कमरे में गए तो कमरा बंद पाया,कई बार पीटने चिलाने पर भी नही खोला गया।कुछ देर के बाद भेडिलेटर से देखा तो दुपट्टा में झूलते नजर आई।इसकी सूचना इन्होंने पुलिस को दिया।पुलिस मौके पर पहुँच तहकीकात में जुट गई।
मृतक महिला नाइटी पहनी हुई थी,कमरे के पंखा में स्टूल के सहारे दुप्पटा लटकाकर फांसी लगाई हुई पाई गई।मृतक के पति ने बताया कि हमलोगों में कोई आपसी विवाद नही था। बीस को परिवार के साथ हैदराबाद जाने के लिए टिकट कराया था,उसे कैंसिल कर दिया शायद इसी को लेकर इस तरह की कदम उठा ली।प्रभारी थाना अध्यक्ष गुंजन कुमारी ने बताया कि मृतक के मैके वालो से फोन द्वारा बात हुई है।वे आ रहे है,अभी तक कोई लिखित शिकायत नही मिलने की बात कही।
Comments are closed.