Bihar News Live भागलपुर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की के पिता ने शादी के नियत से अपने नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाकर थाना में आवेदन दिया है।
थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरी बेटी गुरुवार को सुबह दस बजे घर से इंटर स्तरीय विद्यालय खेरैहिया फॉर्म भरने गई थी जो सुबह से रात हो जाने तक घर नहीं लौटा। परिवार के लोग आसपास पूछताछ करने एवं रिश्तेदारों से भी फोन के माध्यम से जानकारी लेने पर कहीं कुछ पता नहीं चला।
लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि किसी ने मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी के नियत से अपहरण कर लिया। मुझे डर है कहीं मेरी बेटी के साथ अनहोनी ना हो जाए। पिता ने बताया है कि बेटी के पास एक मोबाइल है जिसमें फोन में रिंग होने पर रिसीव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
Comments are closed.