*प्रशासन ने मुख्य स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया
*
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थनगरी पुष्कर में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार की शाम को प्रशासन व पुलिस और आईटीबीपी की कंपनी ने पुष्कर नगर में प्लेग मार्च किया ।
प्रशासन ने मुख्य स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। प्लेग मार्च तिलोरा रेलवे फाटक से शुरू हुआ जो अंबेडकर सर्किल मेला मैदान कपालेश्वर तिराया, ब्रह्मा मंदिर ,कपड़ा बाजार , गऊ घाट ,बद्री घाट ,वराह घाट चौक , सूर्य धर्मशाला चौक, गुरुद्वारा होते हुए रामधाम तिराये पर संपन्न हुआ ।इस दौरान बेखबाद की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार के अनुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इंडियन तिब्बती बॉर्डर पुलिस कंपनी के सशस्त्र जवानों के साथ प्लेग मार्च किया गया ।इस दौरान सीओ ग्रामीण मनीष बडगूजर ,तहसीलदार संदीप कुमार चौधरी और सीआई राकेश यादव सहित पुष्कर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे ।
Comments are closed.