*
*घुमंतु परिवारों को मिले पट्टे
अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत जिला स्तरीय स्वच्छता कार्मिक सम्मान समारोह तथा विमुक्त, घुमंतु एवं अर्धघुमन्तु भूखण्डहीन व्यक्तियों को पट्टा वितरण का कार्यक्रम बुधवार को जवाहर रंगमंच में जिला प्रशासन तथा जिला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर रंगमंच में आयोजित हुआ इससे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा वीसी के माध्यम से जुडे़। इस कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा-2024 के अन्तर्गत 30 स्वच्छता कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इनमें स्वच्छताग्रही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, स्वच्छता प्रेरक, ब्लॉक समन्वयक, विद्यालय सहायक, स्वीपर, नरेगा मेट, सामाजिक कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी, सहायक कर्मचारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल थे। इसी प्रकार कार्यक्रम में घुमन्तु, अद्र्धघुमन्तु एवं विमुक्त जातियों के परिवारों को भी पट्टा वितरण किए गए। जिला परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत इन जातियो के परिवारों के लिए स्थानीय निकाय के माध्यम से भूमि आंवटित कर पट्टे बनवाए गए थे।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज के वंचित वर्ग को आगे लाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा गरीब वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आवासहीन परिवारों को पट्टा मिलने से उनका अपना घर होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिला परिषद में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जन सुनवाई के माध्यम से भी समाज के प्रत्येक वर्ग की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बन्धु, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, पूर्व आरएएस श्री सुरेश सिन्धी, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, सरपंच श्री समुन्द्र सिंह, श्रीमती श्रवणी देवी, श्री करतार चौधरी, घुमन्तु समाज के प्रतिनिधि श्री राजेश कुमार, श्री आशीष डोडवाडिया, श्री दिनेश एवं श्री कमल सिकलीघर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comments are closed.