* कांग्रेस सरकार पर पाँच हज़ार करोड़ रूपये के आरोप – मीणा*
* घोटाले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्तेदार भी शामिल
बिहार न्यूज लाईव / जयपुर/ डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू होकर कहा- IT विभाग में हुए घोटालों को लेकर परिवादी के साथ वह मुकदमा दर्ज करवाएंगे। डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि आईटी डिपार्टमेंट में करीब 5 हजार करोड़ के अलग-अलग घोटालों को लेकर शिकायत दी जाएगी। सांसद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि वो इस पूरे घोटाले की जानकारी ईडी को देंगे। इसके अलावा भी कई मामले उनके पास हैं, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्तेदारों से जुड़े हैं। सांसद मीणा ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में मुख्यमंत्री के कई रिश्तेदार भी शामिल हैं, जिसका रहस्य जल्दी ही पर्दाफ़ाश होगा ।
भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर 3.5 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप भी लगाए। उन्होंने ऐसे कई मामले हैं-आईटी घोटाला, Wi-Fi घोटाला, मैन पावर घोटाला, फेयरमोंट होटल घोटाला सहित कथित घोटालों के नाम लेते हुए मुख्यमंत्री गहलोत, उनके परिवार और कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास किया। प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक और ईडी जांच के मुद्दे पर भी सांसद ने गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया।
राज्यसभा सांसद डॉ मीणा की प्रेस वार्ता में कहा कि कि गहलोत के एक रिश्तेदार राजकॉम में मैनेजर के पद पर लगे हुए हैं, जो सीएमओ और सीएमआर में काम देखते हैं।
आईटी के काम राजेश सैनी देखते हैं और सारे बिल बेटी रुचि सैनी के नाम से उठते हैं। बिलों का डॉट स्क्वायर कंपनी के माध्यम से फर्जी भुगतान किया गया है। सांसद ने कहा वाईफाई और मैनपॉवर में भी घोटाला किया गया है। जिसके कागज़ मेरे पास हैं। जो ईडी को दिए जाएंगे। मैन पावर में प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने आईटी विभाग के उप निदेशक स्तर के अधिकारी की इसमें लिप्तता बताई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ उन्हें सबूत मिले हैं । फेयरमोंट होटल में ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया है। आमेर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हो रही है। इसका गुरुवार दोपहर 1 बजे वह पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
मीणा ने कहा कि प्रदेश में ईडी की एंट्री हो गई है । कहा कि पूरा मामला एक साल पुराना है, एसओजी के जांच अधिकारी भी ईडी की जांच की ज़द में आएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को परेशान नहीं होना चाहिए। क्योंकि वो खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस रखते हैं।
Comments are closed.