बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ। अस्थावां प्रखंड के अमावां पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने , मुखिया , स्वच्छता कर्मी , वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, आवास सहायक, विकास मित्र, जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका सहित अन्य के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के बैनर तले चल रहे ,सभी अमावां पंचायत में कचरा प्रबंधन से संबंधित सुखा एवं तरल पदार्थ कचरे की उठाव, साफ सफाई एवं हर घर संपर्क स्थापित कर इस महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरी निष्पक्षता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्वहन करने का आवश्यक दिशा निर्देश स्वच्छता कर्मियों स्वच्छता पर्यवेक्षकों को दिया है।और
कहा कि प्रत्येक परिवार से स्वच्छता शुल्क के तहत 30 रुपया लेना, प्रत्येक घर से कचरा देना है। इसको लेकर जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका व अन्य लोग जागरूक करेंगे।मौके पर मुखिया प्रशांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.