बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: बुधवार को भागलपुर पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के आसूचना पर 669.6 ली0 विदेशी शराब बरामद किया।
बुधवार को आसूचना के आधार पर झारखंड के हंसडीहा से आ रहे पिकअप वाहन – बी0आर0 10 जी०सी० 0987 को बाईपास टी०ओ०पी० के पास पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जांच किया गया।
पिकअप पर उपर से प्याज रखा हुआ था तथा उसके नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा कर रखा गया था। सघन जांच करने पर विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया गया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बरामदगी में चारपहिया वाहन – 01 पिकअप-बी०आर० 10 जी0सी0 0987 से 750एम0एल0 का 15 कार्टन, प्रत्येक में 12 बोतल = 135 ली० विदेशी शराब, 375एम0एल0 का 45 कार्टन, प्रत्येक में 24 बोतल 405 ली० विदेशी शराब, जबकि 180एम0एल0 का 15 कार्टन, प्रत्येक में 48 बोतल 129.6 ली० विदेशी शराब कुल – 1980 बोतल 669.6 लीटर विदेशी शराब कल जप्त किया। वही दौरान गिरफ्तारी विपिन कु० सिंह, पिता सूर्यदेव सिंह, नवादा, थाना-डंडखोरा जिला-कटिहार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में पु०अ०नि० ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष बाईपास
टी०ओ०पी०,पु0अ0नि0 पवन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, सबौर पु०अ०नि० मिथिलेश कु० चौधरी, डी आई यू
, पु0अ0नि0 राजीव कुमार डी आई यू, स०अ०नि० जयशंकर दूबे, बाईपास टी0ओ0पी0 ,सिपाही – रंजीत कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, सुरेश राउत एवं मुन्ना कु० प्रसाद मौजूद थे।
Comments are closed.