संयोजक एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
स्थानीय एस डी एस पब्लिक स्कूल में इसकी तैयारी समीक्षा बैठक कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश सिंह के अध्यक्ष्ता में हुआ , संयोजक डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 1998 से 25 सालो से लगातार हो रहा है ,प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र की पूर्व संध्या पर एसoडीoएसo कॉलेज, छपरा,एसoडीoएसo पब्लिक स्कूल,छपरा, डॉo आरo एनo सिंह कॉलेज,छपरा और सुखदेव सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छपरा के संयुक्त तत्वावधान में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम ” भजन संध्या ” का आयोजन 14 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे से एसoडीoएसo कॉलेज, छपरा के प्रांगण में होगा l
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ गणेश वंदना, महिषासुर वध, माता का जगराता, रामराज की झांकी, डांडिया, भीम-हनुमान संवाद, भगवान शिव का लास्य नृत्य और हिरण्यकश्यप वध इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे I इसके अतिरिक्त लोक-गीत, लोक-नृत्य और लोक-नाटिका प्रस्तुत किए जायेंगे कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉo राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नृत्य-निर्देशन नारायण जी, राहुल जी, धर्मेंद्र जी और आदित्य जी के द्वारा होगा। गीत-संगीत की तैयारी धनंजय मिश्रा, नंदकिशोर मिश्रा, ब्रजकिशोर मिश्रा,आशीष मिश्रा,रवि जी, शशिकांत जी और सोनू जी के द्वारा करायी जा रही है ।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह,धर्मेंद्र सिंह चौहान, विनय बिहारी श्रीवास्तव, आनंद जी, आशुतोष पांडे, शुभम, अंशु,रिद्धि, सृष्टि,आयुषी चौहान, आशी, तृप्ति तथा शिक्षक एवम् शिक्षककेतर कर्मचारी उपस्थित थे। सभी लोग मिलकर पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सांस्कृतिक होती है , भक्तिमय में हजारों की संख्या में लोग देर रात्रि तक माता के आगमन में झूमते रहते है। कार्यक्रम के सफलता के लिये पिछले 15 दिनों से कलाकार रिहर्सल कर रहे है।
Comments are closed.