वरीय संवाददाता अंकित सिंह। बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: अररिया। बिहार सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा पंचायतों में ही जनता का कार्य संपन्न कराने की कवायद पर पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी रोड़ा अटका रहे हैं। जिससे पंचायत की अपनी सरकार के बैठकर कार्य निष्पादन की अवधारणा साकार होती नहीं दिख रही है।
भरगामा प्रखंड क्षेत्र में इसे साकार करने को ले करोड़ों रुपये खर्च कर शंकरपुर,खुटहा वैधनाथपुर,मानुलहपट्टी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके बावजूद किसी पंचायत सरकार भवन में पंचायत के कर्मी नहीं बैठ पा रहे हैं।
ग्रामीणों को राजस्व लगान जमा करने,आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र,पेंशन समेत अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए प्रखंड मुख्यालय ही जाना पड़ रहा है। यही हाल भरगामा प्रखंड के सभी पंचायत सरकार भवन की,आपको बता दें कि पंचायती राज विभाग शुद्धिकरण परियोजना के तहत पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया है,परंतु निर्माण काल से भवन का ताला ही नहीं खुला है।
क्या है पंचायत सरकार की परिकल्पना
बिहार सरकार की सोच है कि पंचायत स्तर के कार्यों के निष्पादन के लिए पंचायत ही सरकार होगी। जिसके लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें पंचायत सचिव,राजस्व कर्मचारी,डाटा एंट्री ऑपरेटर,आवास सहायक,मुखिया,सरपंच समेत पंचायत स्तर के सभी अधिकारी,कर्मचारी एवं प्रतिनिधि के कक्ष की भी व्यवस्था की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन,आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री आवास योजना,किसान सम्मान निधि योजना समेत अन्य योजनाओं के लिए आवेदनों का निष्पादन पंचायत सरकार भवन में ही किया जाएगा।
क्या कहते हैं ग्रामीण
शंकरपुर पंचायत निवासी संजीव सिंह,रोशन सिंह योगेंद्र उरांव मानुलहपट्टी पंचायत निवासी बब्लू सिंह,सुरेश सिंह खुटहा वैधनाथपुर निवासी ओमप्रकाश मेहता,अनिल यादव आदि कहते हैं कि लोगों का पंचायत स्तर के कार्यों के लिए आज भी भरगामा प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है।
क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी।
पंचायत सचिव,राजस्व कर्मचारी,कार्यपालक सहायक समेत सभी कर्मियों को निर्देश दे दिया गया है कि हर हाल में सभी कर्मी अपने पंचायत सरकार भवन में ही रहेंगे।
शशि भूषण सुमन,बीडीओ,भरगामा।
Comments are closed.