*मैं भावुक और नतमस्क हूं- मुख्यमंत्री
*प्रधानमंत्री ने थपथपाई पीठ
* विरोधी नेताओं का हंसी-मजाक
बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा)भजन लाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा- मैं भावुक और नतमस्तक हूं। राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध, और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद भजनलाल शर्मा सचिवायल पहुंचे और पूजा-पाठ के साथ मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
*शपथ के बाद एक्शन शुरू
इधर, शपथ के कुछ देर बाद नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यालय में तीन आईएएस अफसरों की नियुक्ति भी की गई। आदेश के अनुसार टी रविकांत को भजन लाल का प्रमुख सचिव, आनंदी को सचिव और सौम्या झा को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। हालांकि, ये नियुक्तियां अभी अस्थायी तौर पर की गईं हैं।
*शथप से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने थपथपाई भजन लाल की पीठ
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे। शपथ से पहले भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया तो मोदी ने उनकी पीठ थपथपाते नजर आए।
*गहलोत, शेखावत और वसुंधरा का हंसी-मजाक
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। मंच पर वे शेखावत के पास वाली कुर्सी पर बैठे थे, पास में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी बैठीं हुईं थीं। इस दौरान तीनों नेता आपस में हंसी मजाक करते हुए नजर आए। बता दें कि शेखावत और गहलोत की अदावत पुरानी है। शेखावत ने गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया है।
Comments are closed.