Bihar News Live/ प्रमोद कुमार पांडेय की रिपोर्ट:
बिहारशरीफ शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस क्रम में घूम-घूमकर अस्पताल का जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रभारी के कक्ष में बैठकर स्वास्थ्य से संबंधित कई जानकारी ली ।
इस दैरान रोगी कल्याण समिति के सदस्य अर्जुन प्रसाद यादव व वृजबिहारी प्रसाद ने सीएस से रोगी को सरकारी मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने की शिकायत की । कहा कि सुबह के नाश्ता में रोगी को चार विसकुट व चाय दिया गया । जबकि रोगी को छह ब्रेड, चाय व फल देना था।
वहीं सदस्यों ने अस्पताल में चिकित्सक की कमी की ओर सीएस को ध्यान आकर्षित कराया । कहा कि चंडी रेफरल अस्पताल में महज अभी तीन ही डॉक्टर है । जिसमे एक डॉक्टर अभय कुमार पीजी की पढाई को लेकर छुट्टी पर जा रहें है । सीएस ने कहा कि जल्द की रेफरल अस्पताल में एक दो डॉक्टर की व्यवस्था किया जाएगा । कहा कि अगले एक दो माह में एक लैब टेक्नीशियन का भी व्यवस्था किया जाएगा ।
अभी रेफरल अस्पताल में जितनी भी जांच हो रही है। उसका चार्ट अस्पताल परिसर में लगाया जाने का निर्देश दिए गए हैं।
Comments are closed.