*टिकट मांगना सभी कार्यकर्ताओं हक
*भाजपा की तर्ज से बूथ जीतने की बड़ी बात
*कांग्रेस पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़े पद पहुँचाती
बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर/ डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य एवं जिला प्रभारी रघुवीर मीणा ने कहा कि कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवार देने की कोशिश करेंगी।पिछले 2014 के बाद हुए चुनाव मे ऐसा लगा कि उन चुनावों में धांधलिया व गड़बड़ियां हुई जिससे जनता समझ गई कि फैसला अब सोच समझ करके करना होगा।जिसका उदाहरण हिमाचल व कर्नाटक के चुनाव है जिनमें कांग्रेस ने बड़े बहुमत से अपनी सरकार बनाई।
कांग्रेस के विधानसभा चुनाव प्रभारी रघुवीर मीणा रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर रायशुमारी करने पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि जिन पांचों राज्यों में चुनाव होने वाले है वहां कांग्रेस का माहौल है।
मीणा ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने की योजना हो,पुरानी पेंशन शुरू की,गरीबो को मुख्यमन्त्री निःशुल्क फ्रूड किट हो या कोई अन्य योजनाओ में देश के लिए मॉडल बना है राजस्थान।उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़े पद तक पहुंचाती है। टोंक जिले की चारों विधानसभा सीटें जीतना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओ को नसीहत दी कि ऐसा कोई काम नही करें जिससे जनता में कोई गलत संदेश जाएं।
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसी पर्यवेक्षक मिर्जा जावेद अली ने कहा कि आप लोग अपनी बात कहें,आवेदन भी लेंगे।उन्होंने कहा कि टोंक जिले की मालपुरा सहित चारों सीटे जीतने के लिए संगठित होना पड़ेगा।मिर्जा ने भाजपा की तर्ज से बूथ जीतने की बड़ी बात कहते हुए कहा कि कार्यकर्ता यह सोचें कि बूथ की हार पार्टी की ही नही बल्कि उसकी भी बड़ी पराजय होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता राज्य सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएं।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं टोंक जिला संगठन प्रभारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि हमारा काम समन्वयक का है,मेरे प्रभारी बनने के बाद न कोई कार्यक्रम होते रहे है।अपनी खुली राय पार्टी को चुनाव जीतने की दें।
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने की,वहीं जिले के तीन कांग्रेसी विधायकों में से निवाई-पीपलू के विधायक प्रशांत बैरवा अकेले ही मौजूद थे।टोंक विधायक सचिन पायलट,देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा बैठक में नही पहुंचे।
कांग्रेस की पिछली बैठक में हुए हंगामे से पार्टी ने सबक लेते हुए मंच पर किसी भी कार्यकर्ता को बोलने का मौका नही दिया।इतना ही नही ब्लॉक अध्यक्ष तक को अपनी बात नही कहने दी जिससे कार्यकर्ताओ में नाराजगी भी देखी गई।
Comments are closed.