बिहार न्यूज लाईव सारण डेस्क: फोटो 01 बैठक में शामिल छात्र जदयू कार्यकर्ता
छपरा कार्यालय।शनिवार को छात्र जदयू जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई के सभी पदाधिकारियों की बैठक हुई।जिसमें संगठनात्मक इकाई के मजबूती पर चर्चा की गई। वर्तमान में विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यकलाप पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं आंदोलन का निर्णय लिया गया। स्नातक प्रथम खंड सत्र 22 -25 का परीक्षा प्रपत्र भरा जा रहा है लेकिन अभी तक पंजीयन कार्ड पंजीयन शाखा से नहीं दिया गया है। पंजीयन शाखा एवं कुलसचिव कार्यालय लगता है कि मृत पराये हो गया है। 1 वर्ष होने को है अभी तक विश्वविद्यालय पंजीयन कार्ड भी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध नहीं करा पाया है। केवल कुलसचिव कार्यालय में निहित स्वार्थ के पूर्ति के लिए कार्य किया जा रहा है।छात्र हित में कोई कार्य ही नहीं हो रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन और जिम्मेवार पदाधिकारी को यह बताना चाहिए की छात्रा-छात्र आखिर कैसे अपना परीक्षा प्रपत्र भरेंगे।
जेड इस्लामिया कॉलेज,सिवान के 1300 छात्र छात्राओं का पंजीयन ही नहीं हुआ है। वही डीबीएसडी कदना कॉलेज के लगभग 700 छात्र-छात्राओं का पंजीयन नहीं हुआ है। इन दोनों महाविद्यालय के छात्र-छात्रा परीक्षा प्रपत्र भरेंगे कि नहीं भरेंगे। महाविद्यालय प्रशासन के आपसी राजनीति और मतभेद में वहां के छात्र-छात्रा पीस रहे हैं। अपने निहित स्वार्थ के पूर्ति के लिए छात्र-छात्राओं का कैरियर बर्बाद किया जा रहा है। इसे छात्र जदयू बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के सभी पदाधिकारी का इसीलिए सुशासन की सरकार ने वेतन बंद किया है। उसके बावजूद पदाधिकारी हिटलर साही चला रहे हैं।
विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कान खोलकर सुन ले यह सरकार नीतीश कुमार की सरकार है यहां भ्रष्टाचारी एवं नियम कानून को नहीं मानने वाले पदाधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा। इन सभी मुद्दों को लेकर जल्द ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा नीतीश कुमार एवं बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के के पाठक से मिलकर अवगत कराया जाएगा। किसी भी कीमत पर छात्र-छात्राओं का कैरियर बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से दरवेश आलम, रंजन कुमार मिश्रा, सोनू कुमार सिंह,विजय प्रताप, रजनीश पटेल समेत दर्जनों छात्र नेता उपस्थित रहे I
Comments are closed.