अररिया: शौचालय निर्माण-पीएम आवास योजना के नाम पर भरगामा में करोड़ों का घोटाला,गांव से कोसों दूर विकास
बिहार न्यूज़ लाइव /अररिया डेस्क: आरोप ये भी है कि विभिन्न योजनाओं में ग्राम पंचायत के मुखिया और संबंधित अफसर जमकर अनियमितता और धांधली कर रहे हैं।
अंकित सिंह/अररिया। जिले के भरगामा में शौचालय निर्माण और पीएम आवास योजना में घोटाले का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के मुखिया और संबंधित अफसरों पर गांव के विकास कार्यों में लाखों के घोटाले का आरोप लगाया है। भरगामा प्रखंड के शंकरपुर गांव के विकास के लिए बिहार सरकार की ओर से सड़क,शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य कई योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये आवंटित किए गए। लेकिन इस ग्राम पंचायत में कितना विकास हो पाया है उसका अंदाजा यहां पर बनी सड़क,शौचालय और आवास से ही लगाया जा सकता है।
ग्रामीणों ने मुखिया और अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि पिछले साल से मुखिया द्वारा गांव में विकास कार्यों में जमकर घोटाला किया जा रहा है। आरोप ये भी है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं में ग्राम पंचायत के मुखिया और संबंधित अफसर जमकर अनियमितता और धांधली कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शौचालय निर्माण,पीएम आवास योजना समेत सरकार की तमाम योजनाओं में लाखों का घोटाला किया गया है। गांव के हालात खुद बतातें हैं कि विकास के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी गांव विकास से कोसों दूर है। जिस कारण ग्रामीणों ने डीएम से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
Comments are closed.