■ किसी भी सफलता को हासिल करने के लिए नियमित अभ्यास आवश्यक है : गौतम
एसबी ब्यूरो
बिहार न्यूज़ लाइव दलसिंहसराय (समस्तीपुर) डेस्क: अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय दलसिंहसराय में कार्यरत डिपोजिशन राईटर एंव जिले के खानपुर के महादेव महतो के पुत्र गौतम कुमार का आईआईटी (आइएसएम ) धनबाद में सुपरिटेंडेन्ट के पद पर चयन हुआ है ।
इसकी जानकारी मिलते ही माता पिता समेत भाई दीपक , गौरब, सचिन बहन चांदनी , पूजा , सुनीता एंव प्रिंस , पीयूष के अलावे
पूर्व जिला एंव सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडेय दलसिंहसराय के अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार , एसीजेएम सह सब जज प्रथम रवि पांडेय सिविल कोर्ट दलसिंहसराय के पूर्व सब जज रंजुला भारती , आनंद अभिषेक , वीके सिंह समेत एसडीजेएम अभिषेक कुमार , मुंसिफ प्रतीक मिश्रा , न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश नारायण सिंह , स्कंद राज , एपीपी मनिंद्र कुमार न्यायलय कर्मी श्रीराम सिंह , बालेश्वर सहनी , शम्भूनाथ त्रिपाठी , विनोद कुमार महतो , सोहन सिंह , माधव कुमार , प्रकाश रंजन , रामानंद चौधरी , मकेश्वर प्रसाद , ओम चौधरी , प्रदीप कुमार , गंगेश झा , विशालदीप प्रकाश , नसरुल्लाह , रंजीत कुमार , आदित्य प्रकाश , चंदन कुमार , कुणाल झा , नीतीश कुमार , सुधांशु कुमार , अभिजीत कुमार , पिंटू कुमार , अमित कुमार ,
विजय कुमार , प्रकाश कुमार , रौशन कुमार , विजय सिंह , राम प्रवेश राय , मुन्ना सिंह , हरीश कुमार , प्रतीक कुमार , राजीव , चाँद समेत अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी है साथ ही निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना की है ।
श्री गौतम ने बताया कि इससे पूर्व वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विथान, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम पटना, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना, जैसे कई सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आगे बताया कि सरकारी नौकरीयों की तैयारी कर रहे युवाओं के मार्गदर्शन हेतु हुई कुछ खास बातचीत में श्री कुमार ने कहा कि किसी भी सफलता को हासिल करने के लिए नियमित अभ्यास आवश्यक है उनका मानना है कि अगर आप नियमित रूप से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं तो देर-सवेर आपको सफलता मिल ही जाएगी।
Comments are closed.