बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट आगामी 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक किया।
अपन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कुमार पंकज ने वन विभाग के पदाधिकारी को कहां की बैठक में आए तो डाटा अपडेट करके आए। वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा डाटा नहीं प्रस्तुत करने पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिनेश कुमार ने उन्हें दो दिनों के अंदर डाटा प्रस्तुत करने को कहा। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान ने बैठक में मौजूद विभिन्न विभाग के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के लिए वादों को चिन्हित कर जल्द से जल्द संबंधित पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें।
डीएलएसए सचिव दिनेश कुमार ने पदाधिकारी को कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति गंभीर रहे ज्यादा से ज्यादा नोटिस निर्गत करें ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन हो सके। बैठक में जिला वन पदाधिकारी, जिला दूरसंचार पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, नगर निगम के नगर आयुक्त, श्रम अधीक्षक, माप-तौल पदाधिकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।
Comments are closed.